“हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली स्मृति ईरानी ने आज देश की प्रमुख समाचार एजेंसी पीटीआई की बड़ी चूक की ओर ध्यान दिलाया। पीटीआई ने चेन्नई बाढ़ की तस्वीरों को अहमदाबाद का बताकर जारी कर दिया था। ”
पीटीआई ने कल अहमदाबाद में हो रही भीषण बारिश से संबंधित एक फोटो जारी किया था। बारिश के पानी से भरे एयरोप्लेन हैंगर की इस फोटो को हिंदी-अंग्रेजी के कई प्रतिष्ठित अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। लेकिन बाद में पता चला कि यह तस्वीर 2015 में चेन्नई में आई बाढ़ की थी।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्मृति ईरानी ने ट्ववीट कर पीटीआई से पूछा कि चेन्नई की फोटो को गुजरात की फोटो बताकर क्यों पेश किया जा रहा है। यह कैसे हुआ इस पर पीटीआई को स्पष्टीकरण मांगना चाहिए।
अपनी भूल का अहसास होने पर पीटीआई ने तुरंत खेद व्यक्त करते हुए संबंधित फोटोग्राफर की सेवाओं को समाप्त कर दिया है।
स्मृति ईरानी के ट्ववीट के जवाब में प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने भी कहा, “हम माफी मांगते हैं कि ऑल इंडिया रेडियो ने अहमदाबाद की इन गलत तस्वीरों का इस्तेमाल कर गलत रिपोर्टिंग की है, इसलिए हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।”
सूत्रों के अनुसार पीटीआई ने गलत फोटो जारी करने वाले कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है।