“राजधानी दिल्ली के घिटोरनी इलाके में शनिवार सुबह गटर की सफाई करने के लिए टैंक में उतरे चार कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक है। ”

जहां एक ओर देश में स्वच्छत भारत अभियान जैसी मुहिम चलाई जा रही है, अंतरिक्ष के क्षेत्र में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, वहीं आज भी सफाईकर्मी गटर में उतरने और जान जोखिम में डालने का मजबूर हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली के घिटोरनी इलाके में आज सुबह पांच सफाई कर्मचारी एक सेप्टिक टैंक में उतरे थे। जहरीली गैस के कारण दम घुटने से इनमें से चार लोगों की मौत गई है, जबकि पांचवा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। यह हादसा उस दौरान हुआ जब ये चारों कर्मचारी गटर की सफाई करने के लिए टैंक में थे। गटर में उतरने के बाद पांचों लोग बेहोश हो गए।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद इन सफाईकर्मियों को अग्निशमन विभाग के लोगों की मदद से टैंक से बाहर निकाला गया। इनमें से तीन लोगों को तुरंत फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया जबकि दो लोगों को एम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंचाया गया।मारे गए सफाई कर्मियों के नाम स्वर्ण सिंह

(45), दीपू (28), अनिल (23) और बलविंदर (32) हैं। स्वर्ण सिंह के बेटे ही हालत भी खराब है। ये सभी छतरपुर की अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version