रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने न सिर्फ सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदी है, बल्कि चुनाव आयोग, मीडिया और जनता को भी गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और सीता सोरेन की संपत्ति के खुलासे के बाद आम जनता सन्न है और सोरेन परिवार का असली चेहरा पहचान चुकी है। प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि हेमंत खुद सीएनटी एक्ट की धज्जी उड़ाते हैं और भाजपा को बदनाम करते हैं। वे जनता को बतायें कि एक्ट की किस धारा के तहत उन्होंने रांची में आदिवासी भूमि खरीदी। प्रवीण प्रभाकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी थे। उन्होंने कहा कि अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने की बजाय झामुमो नेता उल्टा भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ नहीं छिपाया।
आखिर कौन सा कैलकुलेटर इस्तेमाल करते हैं हेमंत : प्रवीण प्रभाकर ने सवाल किया कि हेमंत सोरेन के पास आखिर कौन सा कैलकुलेटर है, जिससे वह तीस कट्ठा जमीन को मात्र 3000 वर्गफीट का बताते हैं। उन्होंने अरगोड़ा मौजा की तीस कट्ठा से ज्यादा जमीन को चुनाव आयोग के हलफनामे में मात्र 3000 वर्गफीट का दिखाया है। इतना ही नहीं पांच करोड़ की इस जमीन को चुनाव आयोग को मात्र पांच लाख में खरीदा दिखाया गया है और फिर पांच वर्षों में ही उसका बाजार मूल्य 80 लाख दिखा दिया गया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि यह जमीन इतने सस्ते में उन्होंने मिट्टी के मोल कैसे ले ली और चुनाव आयोग से तथ्य क्यों छिपाया।
हेमंत ने चुनाव आयोग, मीडिया और जनता को किया गुमराह : प्रवीण
Previous Articleआतंकी हमले को लेकर अब कठोर कार्रवाई करे केंद्र सरकार : कांग्रेस
Next Article दिल्ली से रांची तक दहशत में रहे लोग