शाओमी ने मंगलावार को अब तक की सबसे पावरफुल बैटरी और सबसे बड़ी टचस्क्रीन वाला अपना नया फैबलेट मी मैक्स 2 लॉन्च कर दिया। मी मैक्स-2 शाओमी के मी मैक्स फैबलेट का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी और बड़ी स्क्रीन है। शाओमी ने इस फोन की कीमत 16,999 रुपये ऱखी है। 27 जुलाई से मैक्स 2 ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा।
शाओमी ने मैक्स2 में फास्ट चार्जिंग बैटरी की नई तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो फोन को एक घंटे में 68 फीसदी तक चार्ज कर देती है। वहीं इस फोन की साथ जियो की सिम भी आ रही है जिसमें तीन महीने के लिए 100 जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है।
यह फोन यूनिबॉडी मेटल डिजाइन के साथ बनाई गई है। साथ ही इसमें कर्व्ड एंटीना बैंड दिए गए हैं। मी मैक्स2 का भारत में 4जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी के साथ ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
शाओमी मी मैक्स 2 स्पेसिफिकेशन
- डाइमेंशन- 174.1×88.7×7.6 मिलीमीटर
- डिस्प्ले- 6.44 इंच (1080×1920 Px) Full HD (स्क्रीन की डेनसिटी 342 पीपीआई है)
- प्रोसेसर- 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर 625स्नैपड्रैगन
- बैटरी – 5300 एमएएच
- रैम – 4 जीबी
- ओएस- एंड्रॉयड 7.0 (मीयूआई 8)
- डुअल सिम- माइक्रो+नैनो
- रियर कैमरा- 12MP
- फ्रंट कैमरा – 5 MP
- स्टोरेज- 64 इनबिल्ट
- अन्य- डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, यूएबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस