आने वाले बुधवार को लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन मोटो ई4 प्लस को लॉन्च करेगी। ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भी मोटो ई4 प्लस को लॉन्च करने की जानकारी दी है। इससे स्मार्टफोन के एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं है। इस फोन का खास फीचर 5000 एमएएच की बैटरी होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस को जून महीने में क्रमशः 129.99 डॉलर (करीब 8,300 रुपये) और 179.99 डॉलर (करीब 11,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इनकी कीमत अलग हो सकती है।

मोटो ई4 प्लस के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट दिया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। वहीं मोटो ई-4 में 5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version