पिपरवार: भारत सरकार के केन्द्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार ने शनिवार को पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र का दौरा किया। स्पेशल ट्रेन से राय रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सीसीएल के अधिकारियों के द्वारा फूलों का गुलदस्ता सौंपकर उनका स्वागत किया गया। सड़क मार्ग से पिपरवार क्षेत्र के संगम बिहार क्लब पहुंचने के बाद केन्द्रीय कोयला सचिव को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया, जहां यूनियन प्रतिनिधियों एवं वरीय अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता सौंपकर उनका स्वागत किया। 27 साल के लंबे इंतजार के बाद तैयार किये गये पिपरवार रेलवे परियोजना और राजधर रेलवे साइडिंग का विधिवत उद्घाटन पूजा अर्चना के साथ ही नारियल फोड़कर और फीता काटकर केंद्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार के द्वारा किया गया, उन्होंने हरी झंडी दिखाकर राजधर साइडिंग से पहले रैक को रवाना किया। इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि काफी लम्बे अरसे के इंतजार के बाद इस लाभकारी परियोजना को पूरा किया जा सका है, पिपरवार ही नहीं पूरे सीसीएल के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है, जिसे हमेशा याद रखा जायेगा।
उन्होंने कहा कि विस्थापित ग्रामीणों की हर सूख सुविधा का ख्याल सीसीएल रखेगी, जिसके लिए कई तरह के कार्य शुरू किये गए हैं। इस अवसर पर सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, डायरेटक्टर पर्सनल आरएस महापात्रा, डायरेक्टर पीएंडपी ऐके मिश्रा, डीटीओ सुबीर चंद्रा, चतरा डीसी संदीप कुमार सिंह, चतरा एसपी अंजनी कुमार झा, रेडरी कंपनी के वरीय अधिकारी, राइटस कंपनी के जीएम, रेलवे के धनबाद मंडल के सीनियर डीओएम संजय कुमार, बरकाकाना के डीटीएम राजीव रंजन, पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक सैयद शकील अहमद, पिपरवार क्षेत्र के एजीएम बीपी सिंह, पिपरवार परियोजना पदाधिकारी विमलकांत शुक्ला, अशोका परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार विद्यार्थी, पिपरवार रेलवे पीओ डीके सिंह, एरिया सिक्युरिटी आॅफिसर कैप्टन एमके सिंह, मुख्यालय से आए मनीष कुमार समेत अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
विस्थापित ग्रामीणों ने राजधर में किया केंद्रीय कोयला सचिव का स्वागत
पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के राजधर साइड़िंग पहुंचे केंद्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार और सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह का विस्थापित ग्रामीणों ने फुलों का गुलदस्ता सौंपकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पूर्व मुखिया अलेक्जेंडर तिग्गा, मो. कासिम उर्फ मुन्ना, इकबाल हुसैन, हाजी कमलाुद्वीन समेत अन्य के नाम शामिल हैं।