भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच जारी है और आज उस मैच का दूसर दिन था, भारत इस टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है । दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम मेें खेला जा रहा है । दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका टीम बिखरे ने की कगार पर है ।
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 44 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं और क्रीज पर दिलरुवान परेरा 6 6 रन और एंजेलो मैथ्यूज 54 रन बनाकर क्रीज पर हैं और इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी मे 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।
आज के मैच भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था,और मैदान पर अभिमन्यु मुकुन्द और शिखर धवन ओपनर बल्लेबाज के रुप में उतरे थे । बता दें की भारत को पहला विकेट अभिमन्यु मुकुंद के रुप मेंं गिरा था और इन्होंने 12 रन की पारी खेली, भारतीय टीम को 280 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रुप में दूसरा झटका लगा , धवन इस मैच में शानदार 190 रन की पारी खेली ।
धवन के साथ ही इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 153 रनों की बड़ी अहम पारी खेली थी । पांड्या ने अपने डेब्यू मैच में 50 रन की पारी खेली , आश्विन 47 रन पारी का योगदान दिया था। श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही थी और उसके जल्द विकेट गिर गए , श्रीलंका के तरफ से मैथ्यू जो तंरगा के बीच 57 रन की साझेदारी हुई थी।