प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन दिवसीय इजरायल यात्रा की शुरुआत मंगलवार से करेंगे। वह इजराइल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। मोदी की यह यात्रा भारत और इजरायल के राजनयिक संबंधों की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के इजरायल दौरे को ऐतिहासिक करार देते हुए नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए उन्होंने और मोदी ने पिछले तीन वर्षों के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा के दौरान भारत और इजरायल अपने अपने संबंधों को बढ़ायेंगे और कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली इजरायल यात्रा है और लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरे द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती की दिशा में मोदी के बेहद अहम कदम के तौर पर स्वागत हुआ है। नेतन्याहू हवाईअड्डे पर मोदी का अभिनंदन करेंगे। यह एक विशेष शिष्टाचार अभिनंदन है जो सिर्फ पोप एवं अमेरिकी राष्ट्रपति के लिये किया जाता है।
प्रधानमंत्री के इजरायल दौरे पर इन 5 बातों पर रहेगी खास नजर
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से शुरू हो रही अपनी इजरायल यात्रा के दौरान अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत मिसाइलों, ड्रोन और रडार प्रणाली के विकास एवं उत्पादन के अलावा उनकी बिक्री समेत विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।
2. नेतन्याहू ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को बताया कि मोदी के इस दौरे से सुरक्षा, कृषि, जल और ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूती मिलेगी।
3. रक्षा समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर रणनीतिक सहयोग होने की भी संभावना है। गौरतलब है कि भारत बड़े पैमाने पर इजराइल से हथियार खरीदता है इसलिए दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर भी महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है।
4. भारत और इजरायल के लोगों के बीच आपसी संपर्क, हवाई संपर्क और निवेश में मजबूती के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी चार करोड़ डॉलर की लागत से औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास की स्थापना के अलावा गंगा नदी के एक हिस्से की सफाई के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है।
5. इजरायली प्रधानमंत्री कल मोदी के लिये विशेष रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। नेतन्याहू पांच जुलाई को सामुदायिक स्वागत समारोह समेत अधिकतर कार्यक्रमों में मोदी के साथ होंगे। मोदी हैफा में इंडियन सिमेट्री में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।