वीवो और ओप्पो ने हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए। ये दोनों फोन्स अनोखे कैमरा डिज़ाइन के साथ आते हैं। वीवो नेक्स में जहां पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है वहीं ओप्पो फाइंड एक्स में स्लाइडर कैमरा है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जो अपनी अनोखे कैमरा डिज़ाइन के चलते चर्चा में आए। जानिए, ऐसे ही कुछ यूनिक कैमरा स्मार्टफोन्स के बारे में…
ओप्पो ने हाल ही में भारत में अनोखे स्लाइडर कैमरे वाला ओप्पो फाइंड एक्स लॉन्च किया है। फोन को 59,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। ओप्पो से पहले वीवो ने भी हाल ही में वोवो नेक्स एस स्मार्टफोन में फ्रंट पॉप-अप कैमरा दिया था। लेकिन ओप्पो के हैंडसेट में दिया गया कैमरा एक नए डिज़ाइन के साथ आता है। फाइंड X का कैमरा पूरी तरह फोन के अंदर छिपा हुआ है और जब फोन ऑफ रहता है तो कैमरा भी नहीं दिखता। जैसे ही यूजर हैंडसेट के कैमरा ऐप को खोलेंगे तो फोन का ऊपरी हिस्सा बाहर की तरफ आ जाता है और इसका 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3डी फेशियल स्कैनिंग सिस्टम और 16 मेगापिक्सल व 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिख जाता है। अगर आप कैमरा ऐप बंद कर देंगे तो ये सारे सिस्टम फोन में वापस अंदर चले जाएंगे। ओप्पो का कहना है कि कैमरा सिर्फ 0.5 सेकंड में ही खुल सकता है।
वीवो नेक्स को भारत में 44,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वीवो नेक्स की सबसे अहम खासियत है इनमें मौज़ूद 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जो एक खास सेटअप वाला है। फ्रंट कैमरा हैंडसेट के ऊपरी किनारे में छिपा हुआ है लेकिन इस्तेमाल करने के लिए यह बाहर निकल आता है। इस तरह का कैमरा मॉड्यूल सेटअप नाज़ुक हो सकता है लेकिन वीवो का दावा है कि यह 50,000 से भी ज्यादा बार अंदर-बाहर हो सकता है।
आईबॉल ने 2015 में यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे डीएसएलआर जैसी डिज़ाइन के साथ पेश किया था और इसके लेंस को बदला जा सकता था। एक नहीं चार, वह भी पूरी किट के साथ। 8x जूमिंग पावर वाला जूम लेंस, 175-180 डिग्री एंगल वाला फिश आई लेंस, मैक्रो लेंस और वाइड ऐंगल लेंस। इतना ही नहीं, लेंस रखने के लिए अलग से पाउच और क्लीनर भी साथ दिया गया। सबसे बड़ी और दिलचस्प बात यह है कि इतना कुछ के बावजूद फोन की कीमत मजह 8,499 रुपये रखी गई।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर एक ऑप्टिकल ज़ूम(10X) दिया गया था। गैलेक्सी जे4 के रियर पर एक बड़ा सा कैमरा बंप दिया गया था जिससे यह एक स्माटफोन से ज्यादा पॉइंट-एंड-शूट कैमरा दिखता था। लेकिन ऑप्टिकल ज़ूम के चलते यह 208 ग्राम वज़न के साथ भारी लगता था।
पैनासोनिक ने अपने ल्यूमिक्स सीएम1 स्मार्टफोन में करीब 1 इंच आगे की तरफ निकला हुआ सेंसर दिया गया था। पैनासोनिक ल्यूमिक सीएम1 में 20 मेगापिक्सल का लेंस था और इसमें ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन वाले सारे स्पेसिफिकेशंस मौज़ूद थे। देखने में एक कैमरे जैसी डिज़ाइन वाले इस फोन से 4के विडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया था।
2014 में लॉन्च हुआ ओप्पो एन1 ऐसा पहला स्मार्टफोन था जिसके रियर कैमरे को रोटेट किया जा सकता था। ओप्पो एन1 के ऊपरी किनारे पर दिए गए सिंगल रियर कैमरे को रोटेट कर इसे सेल्फी लेने और विडियो चैट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। फोन में ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया था जिसे 206 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता था। फोन में ओप्पो ने ब्यूटी मोड दिया था जिससे तस्वीरों को और बेहतर बनाया जा सकता था।
2013 में लॉन्च हुए नोकिया लूमिया 1020 में दमदार 41 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया था। इतने ज्यादा रेज़ॉलूशन के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन था।
ऐप्पल ने भारत में 256 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन X को एक लाख रुपये में लॉन्च किया था और उस समय यह सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक था। लग्जरी और महंगे स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी Vertu पिछले साल बंद हो गई थी। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि अभी भी कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स हैं तो आईफोन X से ज्यादा महंगे हैं। जानें 10 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें खरीदने से पहले आपको कई बार सोचना पड़ेगा…
थोड़ा पुराना हो चुका डायमंज क्रिप्टो दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स में से एक है। यह डिवाइस अब आउटडेटेड हो चुका है लेकिन जो लोग सिक्यॉरिटी के लिए बहुत चिंतित रहते हैं, ये फोन उनके काम का है। हालांकि, जो रईस हैं और इनक्रिप्टेड वॉयस व एसएमएस कम्युनिकेशंस की चाहत रखते हैं तो डायमंड क्रिप्टो खरीदा जा सकता है। आपको जानकर हैरत होगी कि फोन में विंडोज़ सीई ऑपरेटिंग सिस्टम और मोटोरोला एमएक्स21 प्रोसेसर दिया गया है। लेकिन पूरा डिवाइस इनक्रिप्टेड है।
इस VIPN Black Diamond स्मार्टफोन की कीमत करीब 2.07 करोड़ है। इस फोन की सबसे अहम खासियत है कि इसकी सिर्फ पांच यूनिट ही बनाईं गईं थीं और अभी यह किसी के पास भी नहीं है। महंगी कीमत की वजह है इसका डिज़ाइन जो डायमंड से लैस है।
यह भी एक ऐसा मोबाइल है जिसकी महंगी कीमत की वजह है इसका मटेरियल और डिज़ाइन। करीब 39.36 लाख रुपये की कीमत वाले इस फोन में 18 कैरेट रोज़ गोल्ड शैल का इस्तेमाल किया गया है जो 95 वाइट और कॉग्नैक डायमंड्स के साथ है। डिवाइस ऐंड्रॉयड के साथ कस्टमाइज़्ड सर्विसेज़ ऑफर करता है।
यह खासतौर पर प्रिवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया स्मार्टफोन है जिसे लेकर दावा है कि यह यूजर्स की प्रिवेसी और डेटा सेफ्टी का पूरा ध्यान रखता है। फोन की कीमत 9 लाख रुपये है। लेकिन यह भी आउटडेटेड ओएस ऐंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलता है।
गोल्डविश ले मिलियन की कीमत 5.27 लाख रुपये है। इस हैंडमेड स्मार्टफोन को एग्जॉटिक लेदर और महंगे मेटल के साथ बनाया गया है। फोन में 5.5 इंच स्क्रैच-रेसिस्टेंट कैपेसिटिव टचस्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
गोल्डविश का यह एक और स्मार्टफोन है। द गोल्डविश ऐकलिप्स- मैजिक ऑनिक्स एलीगेटर की कीमत करीब 5.5 लाख रुपये है और यह ऐंड्रॉयड पर चलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ब्लैक ऐलीगेटर लेदर के चलते यह महंगा है।
पोर्शा डिज़ाइन मेट 10 हाल ही में लॉन्च हुआ वावे का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। यह फोन डायमंड ब्लैक कलर में आता है और इसके 512 जीबी वेरियंट की कीमत करीब 1,79,318 रुपये है। Porsche Design Mate 10 में वावे मेट 10 वाले स्पेसिफिकेशंस है। यह पोर्शा डिज़ाइन इंटरफेस के साथ आता है और खास डिज़ाइन वाले लेदर केस के साथ बनाया गया है।
1,69,099 रुपये के साथ Tonino Lamborghini Alpha One एक लग्जरी स्मार्टफोन है जो इटैलियन ब्लैक लेदर के साथ आता है और देखने में काफी स्टायलिश है। हालांकि, अब इसके स्पेसिफिकेशंस पुराने हो चुके हैं। इसमें पुराना स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड नूगा पर चलता है।
ओप्पो ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन फाइंड एक्स का लैंबोर्गिनी एडिशन लॉन्च किया है। इस डिवाइस को भारत में भी पेश किया जाएगा और इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसमें लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन वाले सभी स्पेसिफिकेशन्स और मोटराइज्ड कैमरा दिया गया है।
वावे के सब ब्रैंड ऑनर द्वारा जल्द ही नोट 10 रोल्स रॉयस एडिशन स्मार्टफोन 26 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ऑनर नोट 10 रॉल्स रॉयस की कीमत की बात करें तो इसे करीब 1 लाख रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इस लिमिटेड एडिशन वेरियंट को प्राइमरी ऑनर नोट 10 के साथ 26 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
शाओमी मी मैक्स 3 को पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च कर दिया गया। चीनी कंपनी के नए किफायती फैबलेट में कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। इनमें 6.9 इंच फुल एचडी+ 18:9 डिस्प्ले, 5500 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर शामिल है। फोन में एक साथ दोनों सिम कार्ड पर 4जी वीओएलटीई का मज़ा लिया जा सकता है। शाओमी ने पिछले साल मी मैक्स 2 लॉन्च किया था। आज हम करेंगे शाओमी के दोनों फैबलेट्स- मी मैक्स 3 और मी मैक्स 2 की तुलना और जानेंगे कि डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिहाज़ से दोनों एक-दूसरे से कितने अलग हैं।
मी मैक्स 3 vs मी मैक्स 2 कीमत
मी मैक्स 3 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत चीन में 1,699 चीनी युआन (करीब 17,300 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) रखी गई है। फोन की बिक्री चीन में 20 जुलाई से शुरू होगी। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल मई में लॉन्च हुए मी मैक्स 2 की भी यही कीमत थी। हालांकि यह 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज में ही मिलता है।
उम्मीद है कि भारत में मैक्स 3 को मी मैक्स 2 वाली कीमतों पर ही लॉन्च किया जाएगा। मी मैक्स 2 के 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अभी मी मैक्स 2 देश में 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 13,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज 14,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। मी मैक्स 3 ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलता है जबकि मी मैक्स 2 ब्लैक और गोल्ड कलर में आता है। दोनों स्मार्टफोन्स में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
शाओमी मी मैक्स 3 में 6.9 इंच फुल एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं शाओमी मी मैक्स 2 में 6.44 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है।
मी मैक्स 3 हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी व 6 जीबी है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू है। स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।
वहीं मी मैक्स 2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।