नई दिल्ली। गत चैम्पियन मनु अत्री और सुमित रेड्डी ने नाईजीरिया में 25,000 डालर इनामी राशि के लागोस अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष युगल खिताब बरकरार रखा। सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियन मनु और सुमित की शीर्ष वरीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में वैभव और प्रकाश राज को 21-12 21-12 से शिकस्त देकर दूसरी बार खिताब अपनी झोली में डाला।

इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। महिला युगल और मिश्रित युगल फाइनल भी हमवतन खिलाडिय़ों के बीच हुआ। कुहू गर्ग और रिया मुखर्जी ने मिलकर महिला युगल फाइनल में करिश्मा वाडेकर और वी हरिका को 21-10 21-18 से मात दी। वहीं मनु और मनीषा की जोड़ी ने एक अन्य फाइनल में कुहू और रोहन कपूर को 21-17 22-20 से हराकर मिश्रित युगल स्वर्ण पदक पदक जीता।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version