तस्वीर देखकर याद आ ही गया होगा कि हम बॉलीवुड के एक एक्टर की बात कर रहे हैं, जिसने फिल्मों में ज्यादातर विलेन का किरदार निभाया। खबर ये है कि बॉलीवुड को अपने कई साल दे चुके एक्टर मुकेश ऋषि इन दिनों परेशानियों से गुजर रहे हैं।
62 साल हो चुकी है उम्र
इन दिनों मुकेश को आपने टीवी पर देखा होगा। वो ‘पृथ्वी वल्लभ’ नाम के टीवी सीरियल में काम कर रहे हैं। उनकी उम्र 62 साल हो चुकी है।
हिंदी फिल्मों में नहीं मिल रहा काम
‘परेशानी’ जी हां, जिस परेशानी की हम बात कर रहे हैं वो यह है कि मुकेश को फिलहाल हिंदी फिल्मों में कोई काम नहीं मिल रहा है।
साल 2012 के बाद से गर्दिश में हैं सितारे
साल 2012 में मुकेश ऋषि को ‘खिलाड़ी 786’ में एक बड़ा रोल मिला था। इसके बाद से उनके सितारे गर्दिश में हैं। माने उन्हें हिंदी फिल्मों में काम नहीं मिल रहा।
न्यूजीलैंड में शुरू की थी मॉडलिंग
मुकेश ऋषि पेशे से एक मॉडल थे पहले। शादी के बाद वो न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे। वो वहीं मॉडलिंग कर रहे थे। इसी आधार पर उन्हें हिंदी फिल्मों में चांस मिला।
पंजाबी, भोजपुरी और तेलुगू फिल्मों से जुड़े हैं
हिंदी फिल्मों में काम ना मिलने के बावजूद इस कलाकार ने एक्टिंग करना नहीं छोड़ा। मुकेश फिलहाल पंजाबी, तेलुगू और भोजपुरी सिनेमा में काम कर रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड वालों का ऐसा व्यवहार सच में बताता है कि इंडस्ट्री सिर्फ उसमें काम करने वाले को जानती है।
क्या कोई देगा चांस?
अब देखते हैं कि बॉलीवुड में काम कर रहे दिग्गजों इस एक्टर को लेकर क्या रवैया रहता है। जाहिर सी बात है इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को मुकेश की मदद करनी चाहिए। लेकिन वक्त बताएगा कि ये कलाकार फिर से हिंदी फिल्मों में देखने को मिलता है या नहीं।
बाकी फिट तो बंदा पूरा है आज भी