मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने लाउडस्पीकर पर पढ़ी जाने वाली अजान को लेकर सवाल खड़े किए हैं। ठाकरे ने मुसलमानों को कहा कि नमाज घर में पढ़ो रास्ता क्यों बंद करते हो। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि अजान के लिए मुस्लिमों को लाउडस्पीकर की क्या जरूरत? मनसे प्रमुख ने कहा कि मैं आज महाराष्ट्र और देश के तमाम मुसलमानों से बोलता हूं कि तुम्हें सुबह की अजान के लिए लाउडस्पीकर क्यों चाहिए? किसको बताना चाहते हो? उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ना है तो घर में पढ़ो रास्ता क्यों बंद कर रहे हो? सब लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी खुद समझो. जिससे देश या राज्य में किसी भी तरह के संघर्ष की स्थिति पैदा न हो।