- बस की आपातकालीन खिड़की खोलकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
चतरा. लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित NH-99 पर मंगलवार को एक यात्री बस और ऑटो में जाेरदार टक्कर हो गई। इससे दोनों ही गाड़ियों में सवार 12 लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की गंभीर स्थिति देखते हुए राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रांची रेफर कर दिया गया। बस और ऑटो की टक्कर आमने-सामने हुई थी।
टक्कर के बाद बस गड्ढ़े में जा गिरी बस:
उत्तम नामक बस यात्रियों को लेकर लमटा की ओर जा रही थी। वहीं, ऑटो में 6 लोग सवार थे, जो चतरा से बगरा की ओर जा रहे थे। इसी बीच एनएच 99 पर बस और ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस गड्ढ़े में जा गिरी। इससे दोनों ही गाड़ियों में सवार लोगों में 12 जख्मी हो गए। घटना के बाद शोरगुल के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुटे। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। बस की आपातकालीन खिड़की खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया।