रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति (एससी) विभाग का प्रतिनिधिमंडल डोरंडा के समाजसेवी स्वर्गीय धीरज राम के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे। एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल धीरज राम की पत्नी, मां, पुत्री, भाई, पुत्र से मुलाकात की, ढांढस बंधाया एवं हरसंभव सहयोग एवं सहांयता दिये जाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में महानगर एससी के चेयरमैन राजू राम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, उमेश पासवान, फिरोज रिजवी मुन्ना, राजेश चंद्र राजू शामिल थे। केदार पासवान और राजू राम ने कहा है कि एससी विभाग धीरज राम के परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी दिये जाने को लेकर आंदोलन करेगी और लीपापोती नहीं होने दी जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version