रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मोहल्ला स्थित डोम टोली रोड में हुए धीरज राम की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये लोगों में सभी धीरज का दोस्त है और डोरंडा का ही रहने वाला है। धीरज का आरोपी दोस्त अक्सर मोहल्ला के ही एक लड़की को छेड़ता था। यह धीरज को नागवार गुजरता था। धीरज ने कई बार अपने दोस्तों को यह हरकत करने से मना किया था। कई बार मना करने के बाद भी धीरज का दोस्त अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था। घटना से एक दिन पहले भी उसके दोस्तों ने धीरज के सामने उस लड़की के साथ छेड़खानी की जिसके बाद धीरज के साथ उन लोगों की बकझक हुई। इसके बाद धीरज के चारो दोस्त उससे खफा हो गये। धीरज के घर जाने के बाद चारों ने मिल कर उसकी हत्या की योजना बना डाली। धीरज के दोस्तों को पता था कि वह अहले सुबह ड्यूटी जाने के लिए अपने घर से निकलता है। इसलिए उसके घर से कुछ दूरी पर सभी आरोपी दोस्त हथियार के साथ खड़े थे। धीरज जैसे ही घर से निकल कर थोड़ी दूरी पर गया, आरोपियों ने धीरज को जांच गोली मोरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। शनिवार को सभी को जेल भेज दिया जायेगा।
Previous Articleकिसानों के फसल बीमा प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी
Next Article धीरज के परिजनों से मिले कांग्रेसी