रांची। पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि पब्लिसिटी के लिए स्वामी अग्निवेश ने खुद पर हमला कराया है। मैं अग्निवेश को 40 साल से जानता हूं। हमला करनेवाले भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के थे ही नहीं। स्वामी अग्निवेश ने हमला स्वयं करवाया। उन्होंने अपने ऊपर लात-जूता घूंसा चलवाया।
सीपी सिंह ने कहा: मैंने सदन में कहा कि स्वामी अग्निवेश पुराना फ्रॉड है। अग्निवेश स्वामी का चोला ओढ़ समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। अग्निवेश विदेशी फंड के सहारे भारत मे उन्माद फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले वे अन्ना हजारे के आंदोलन में गये थे। वहां भी लात-जूता खाकर आये। खूंटी गैंगरेप का उल्लेख करते हुए मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि हमारे मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने पांच महिलाओं के साथ हुए रेप का जिक्र किया और कहा कि विपक्ष ने इस पर कुछ भी नहीं कहा। नगर विकास मंत्री ने कहा कि मैंने मामले पर कहा कि बलात्कारियों की दलाली करना बंद करो। विपक्ष एक साथ उस पादरी को बचाने के लिए राज्यपाल के पास पहुंच गया, लेकिन उसने एक बार भी बलात्कारियों का नाम लेकर उनकी भर्त्सना नहीं की।
अग्निवेश मामले में पुलिस मुख्यालय ने तलब की रिपोर्ट : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश के बाद अग्निवेश मामले में पुलिस मुख्यालय ने दुमका रेंज के डीआइजी राजकुमार लकड़ा से रिपोर्ट तलब की है। वहीं पाकुड़ एसपी को आरोपियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है।