नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के चुनावों में सर्वाधिक सीटें जीत कर सत्ता के प्रबल दावेदार बनकर उभरे पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान को फोन करके जीत की बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके मुल्क में लोकतंत्र की जड़ें और गहरी होंगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोदी ने खान को देर शाम फोन किया और उनकी पार्टी के आम चुनावों में राष्ट्रीय असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरने के लिए बधाई दी।
मोदी ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़े और मजबूत होंगी। अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री ने भारत के सभी पड़ोसी देशों में शांति एवं विकास के अपने विकान को भी दोहराया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version