सीआईडी पहले इस पूरे मामले में दस्तावेज का अध्ययन करेगी
रांची. ईस्ट जेल रोड स्थित मिशनरीज अॉफ चैरिटी निर्मल हृदय द्वारा बच्चाें को बेचने के मामले में कोतवाली थाना की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) से अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने सारे दस्तावेज ले लिए हैं। सीआईडी की जांच भी इस मामले में शुरू हो गई है। इस मामले के अनुसंधान अधिकारी इंस्पेक्टर मो. निहाल हैं। सीआईडी पहले इस पूरे मामले में दस्तावेज का अध्ययन करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक सात बच्चों को बेचने का मामला सामने आया है। लेकिन, पुलिस चार बच्चों को ही बरामद कर सकी है। सीआईडी के लिए उन तीन बच्चों का पता लगाना व बरामद करना चुनौती होगी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चार अन्य को आरोपी बनाया है। अब सीआईडी इस मामले में पूछताछ के बाद और कई लोगों को आरोपी बना सकती है।
फैक्ट फाइंडिंग टीम ने निर्मल हृदय व शिशु सदन का निरीक्षण किया
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने गुरुवार को निर्मल हृदय और शिशु भवन का निरीक्षण किया। शिशु भवन से 22 बच्चों को हटाने और सीडब्ल्यूसी के अधीन लेने के कारणों पर जानकारी ली। इसके बाद सीडब्ल्यूसी कार्यालय में चेयरमैन रूपा वर्मा और सदस्यों से पूरे प्रकरण पर बात की। शुक्रवार को टीम करुणा आश्रम जाएगी। इसके बाद टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार कर सरकार व अन्य को भेजेगी। टीम में सुनील मिंज, ज्योति लकड़ा, अालोका, दीपा, सुनीता, पीसी मुर्मू, अमित, राकेश, सुदीप और दीपक शामिल हैं।