• नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक बुलाने की मांग

रांची. रांची नगर निगम में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। नगर निगम में जनप्रतिनिधि और अफसरों का अंदरूनी कलह शनिवार को उस समय दिखा, जब दर्जनों पार्षद निगम मुख्यालय के सामने ही धरना पर बैठ गए। पार्षदों ने मेयर और नगर आयुक्त की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि निगम में पार्षदों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नगर आयुक्त को पत्र लिखकर विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई थी

उन्होंने कहा- मेयर नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक नहीं बुलाती है तो उनके द्वारा बुलाई गई बैठकों का भी बहिष्कार कर दिया जाएगा। वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा ने बताया कि निगम के कार्यालय अधीक्षक को एक साल का सेवा विस्तार देने और शहर की साफ-सफाई के मुद्दे पर नगर आयुक्त को पत्र लिखकर विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई थी।

कई वार्ड पार्षद थे उपस्थित

उन्होंने कहा- नगर आयुक्त ने इसके जवाब में 25 जुलाई को पार्षदों को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि मेयर ने विशेष बैठक बुलाने की अनुमति नहीं दी है। इस तरह पार्षदों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version