ग्रामीणों ने आरोपी को भी पीटकर मार डाला
गुमला. पालकोट थाना क्षेत्र के कोंडेकेरा गांव में शनिवार सुबह करीब 11 मां-बच्चों समेत तीन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ना चाहा, जिसके बाद आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। इससे दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी की पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। हत्या की फिलहाल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी विक्षिप्त था।
खेत जाते वक्त आरोपी ने किया था हमला
मौके पर पहुंचे पालकोट थाना प्रभारी सुदामा चौधरी और एसडीपीओ वचनदेव कुजूर ने बताया कि मृतकों में महिला बंधाईन मुंडा और उसके दो बच्चे, तीन साल का बिपिन मुंडा और एक साल की बच्ची दिव्यांग मुंडा के साथ आरोपी छोटू मुंडा शामिल है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह बंधाईन मुंडा अपने दोनों बच्चों को लेकर खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी छोटू मुंडा वहां पहुंचा और कुल्हाड़ी से तीनों पर हमला कर दिया। हमले के बाद बंधाईन मुंडा और दोनों बच्चे चिल्लाने लगे। जबतक शोर सुनकर अन्य ग्रामीण वहां पहुंचते, तीनों की मौत हो चुकी थी।
गुुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को भी मार डाला
सुदामा चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों ने आरोपी छोटू को पकड़कर पुलिस के हवाले करने की सोची लेकिन उसने अचानक ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया, जिससे दो अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद गुस्साए गांववालों ने मिलकर आरोपी की पिटाई कर दी। इससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।