आतंकियों ने इस साल अब तक 25 पुलिसकर्मियों की हत्या की है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के खुड़वानी में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। ये पुलिस कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम शाह की हत्या में शामिल थे।सुबह करीब आठ बजे डीजीपी एसपी वैद्य ने भी ट्वीट करके बताया कि सलीम को मारने वाले सभी आतंकियों को घेर लिया गया है। बाद में उन्होंने मौके से तीन शव बरामद होने की जानकारी दी।

जहां सलीम का शव मिला उससे दो किलाेमीटर दूर हुआ एनकाउंटर :

सलीम को शुक्रवार को उनके कुलगाम स्थित घर से अगवा किया गया था। शनिवार को कैमोह घाट इलाके से उनका शव मिला था। यहां से दो किलोमीटर दूर ही आतंकियों का एनकाउंटर किया गया। एहतियात के तौर पर कुलगाम और अनंतनाग जिलों में इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। सलीम की कठुआ में पुलिस ट्रेनिंग चल रही थी वे छुट्टियों में कुलगाम आए थे।

पाकिस्तानी घुसपैठिया भी ढेर :

उधर, कठुआ जिले के बोबिया में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के आईजी राम अवतार ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version