ट्रैक्शन वायर टूटने से 10 घंटे तक प्रभावित रहा रूट
धनबाद. हावड़ा-गया रेल रूट पर 10 घंटे के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। गुरुवार देर रात डेढ़ बजे के करीब नाथगंज और बांसकटवा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक्शन वायर टूट गया था जिससे गया-हावड़ा डाउन लाइन प्रभावित थी। गया स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11:30 ट्रैक्शन वायर को ठीक कर लिया गया है जिसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। ट्रैक्शन वायर के टूटने की वजह से पटना से धनबाद आने वाली गंगा दामोदर, पटना हटिया एक्सप्रेस और गया होकर हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहीं।ट्रैक्शन वायर टूटने के बाद पटना-हटिया एक्सप्रेस सुबह 11:30 तक पहाड़पुर स्टेशन पर खड़ी थी जबकि भुनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को गया के पास ही रोक कर रखा गया था। इसके अलावे धनबाद की ओर जाने वाले एक्सप्रेस, मेल और पैसेंजर ट्रेन भी देर रात से जहां-तहां फंसी हुई थी।
ये ट्रेन हुई थी प्रभावित
ट्रेन कितने घंटे रही लेट
पटना-हटिया एक्सप्रेस 10 घंटे
चंबल एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट
गंगा दामोदर एक्सप्रेस 9 घंटे 38 मिनट
बॉम्बे मेल 9 घंटे 42 मिनट
हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 7 घंटे 29 मिनट
सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे 17 मिनट
जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस 2 घंटे 39 मिनट