- हैंड ग्रेनेड और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद
- एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक ने कहा कि मुठभेड़ में तीन-चार नक्सलियों को गोली लगी है
दुमका. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कछुवाकांदर में शनिवार देर शाम पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें दो नक्सली मारे गए। पुलिस को मौके से एक एसएलआर राइफल, हैंड ग्रेनेड और बड़ी संख्या में कारतूस मिले हैं। एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक ने कहा कि मुठभेड़ में तीन-चार नक्सलियों को गोली लगी है। जिन्हें उनके साथी लेकर जंगल की ओर भाग निकले।
नहीं हो सकी मृत नक्सलियों की पहचान
घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। जहां मुठभेड़ हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर 2013 में पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार को नक्सलियों ने निशाना बनाया था।
अति नक्सल प्रभावित इलाका है गोपीकांदर
पुलिस को सूचना मिली थी कि कछुआकांदर गांव के पास कुछ नक्सली जमा हुए हैं। पुलिस ने उस इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो नक्सली मारे गए। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घायल साथियों को लेकर फरार हो गए। गोपीकांदर इलाका अति नक्सल प्रभावित माना जाता है।