रांची । अब पुलिसवालों को पुलिस से जुड़े विषयों की पढ़ाई रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ही कराएंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने रिटायर्ड अधिकारियों से आवेदन आमंत्रित किया है। झारखंड पुलिस के स्थायी, अस्थायी प्रशिक्षण इंस्टीटूट्स में संचालित होने वाले बुनियादी, प्रोन्नति व सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान पुलिस विषयों को पढ़ाने के लिए जानकार सेवानिवृत्त डीआईजी, एसपी, एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्शन संविदा के आधार पर होगी। प्रथम नियुक्ति एक साल के लिए होगी।
64 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन, 3 अगस्त को एडीजी लेंगे इंटरव्यू
– सेवा संतोषजनक पाए जाने पर अधिकतम तीन वर्षों का संविदा विस्तार भी मिल सकेगा। वेतन 25 हजार से 45 तक होगा।
– इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्ति के दौरान जो-जो सुविधाएं मिलती थीं, वे सभी बहाल होने वाले सेवानिवृत्त अधिकारियों को मिलेंगी।
– कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 64 साल निर्धारित की गई है। 31 जुलाई तक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) के कार्यालय में डाक द्वाराया हाथों-हाथ आवेदन दिया जा सकता है।
– 3 अगस्त को एडीजी ट्रेनिंग इंटरव्यू लेंगे। उसी आधार परसिलेक्शन ली जाएगी।
रांची पुलिस मुख्यालय ने निकाली वैकेंसी, लास्ट डेट 31 जुलाई
Previous Articleमहाबलेश्वर में 500 फीट नीचे खाई में गिरी बस, 23 के मरने की आशंका
Next Article विश्व हेपेटाइटिस दिवस: हेपेटाइटिस से संभव है बचाव
Related Posts
Add A Comment