- रिलायंस का शेयर मंगलवार को 2.37% की बढ़त के साथ 1,177 रुपए पर पहुंच गया
- रिलायंस का शेयर ऑल टाइम हाई पर, 2.37% की बढ़त के साथ 1,177 रुपए पर पहुंचा
- रिलायंस का मार्केट कैप अब टीसीएस से करीब 8000 करोड़ रुपए ज्यादा
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में एक बार फिर देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 7.47 लाख करोड़ रुपए हो गया। उसने 7.39 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) को पीछे छोड़ दिया। रिलायंस अपने शेयर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने के चलते नंबर वन बनी। उसका शेयर मंगलवार को 2.37% की बढ़त के साथ 1,177 रुपए पर पहुंच गया। इसमें कुल 27.30 रुपए का इजाफा हुआ। टीसीएस के शेयर में 0.72% की गिरावट देखी गई और वह 1,930.5 रुपए पर था। इसके शेयर में 14 रुपए की गिरावट आई।
2013 में टीसीएस ने मार्केट कैप के मामले में रिलायंस को पीछे छोड़ा था। चार साल बाद अप्रैल 2017 में रिलायंस ने फिर टीसीएस को पीछे छोड़ा। तब से दोनों के बीच कड़ी टक्कर बनी हुई है। जनवरी 2018 में टीसीएस 6.11 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ फिर नंबर वन हुई। 12 जुलाई को ही रिलायंस का मार्केट कैप 11 साल में दूसरी बार 100 अरब डॉलर (6.90 लाख करोड़ रुपए) के पार हुआ था। लेकिन, उस वक्त भी 111 अरब डॉलर के साथ टीसीएस नंबर वन बनी हुई थी। इससे पहले 18 अक्टूबर 2007 को भी रिलायंस ने 100 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू हासिल की थी।
रिलायंस का मुनाफा 18%, टीसीएस का 24% बढ़ा :
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों में रिलायंस का नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 9,459 करोड़ रुपए हुआ है। इस वजह से उसके शेयर की कीमत में इजाफा हो रहा है। रिलायंस को जियो, पेट्रोकेमिकल और रिफाइनिंग ऑपरेशंस से मजबूती मिली। वहीं, देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस का प्रॉफिट 24% बढ़कर 7,340 करोड़ रुपए पहुंच गया। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस और इंश्योरेंस सेक्टर में ग्रोथ और कंपनी के उत्तर अमेरिकी ऑपरेशंस के चलते टीसीएस मजबूत हुई है।
सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली 5 भारतीय कंपनियां
कंपनी मार्केट कैप
रिलायंस 7.47 लाख करोड़ रुपए
टीसीएस 7.39 लाख करोड़ रुपए
एचडीएफसी बैंक 5.73 लाख करोड़ रुपए
हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.67 लाख करोड़ रुपए
आईटीसी 3.63 लाख करोड़ रुपए