कोडरमा। रविवार की देर रात तिलैया थाना क्षेत्र स्थित बिशपुर रोड स्थित दो घरों में 8-8 की संख्या में डकैत घुसे और करीब चार लाख रुपए की संपत्ति की डकैती डाली। इस दौरान घर में मौजूद लोगों से अपराधियों ने मारपीट भी की। यह वही क्षेत्र है जहां 18 जुलाई की रात सेल के रिटायर कर्मी के मकान में किराएदार को बंधक बनाकर एक लाख रुपए नकद और चार लाख के जेवरात की लूट की गई थी। दोनों ही घटना में अपराधियों में से एक ने चड्डी और बनियान पहना था। साथ ही चेहरे को नकाब से ढक रखा था।