नयी दिल्ली।बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप कांवड़ लेकर बाबा बैद्यनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान वो भगवान शंकर की भेषभूषा में नजर आए हैं। वो हाथ में त्रिशूल, डमरू और मंडल भी लिए थे।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर अलग-अलग अवतारों में नजर आते हैं। सावन के महीने में तेजप्रताप अब भगवान शंकर की भेषभूषा में नजर आए हैं।

मंगलवार को आरजेडी नेता तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ पटना से कांवड़ लेकर बाबा बैद्यनाथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान वे भगवान शंकर के भेष में दिखे। वो हाथ में त्रिशूल, डमरू और मंडल भी लिए थे। साथ ही शरीर में भभूत भी लगाए हुए थे और रुद्राक्ष के माला पहने हुए थे।

तेजप्रताप कांवड़ लेकर सुल्तानगंज से 120 किमी पैदल चलकर देवघर पहुंचेंगे और बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाएंगे। उन्होंने देवघर रवाना होने से पहले मंदिर में भगवान शंकर की पूजा की और शंख बजाया। तेजप्रताव के साथ उनके समर्थक भी काफी संख्या में मौजूद थे।

तेजप्रताप का कहना है कि वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव की लंबी उम्र और बिहार की खुशहाली की कामना लेकर बैद्यनाथ जा रहे हैं। इससे पहले तेजप्रताप यादव कृष्ण के भेष में बासुरी बजाते नजर आ चुके हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version