रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने खूंटी के कोचांग से पांच युवतियों से गैंगरेप के मुख्य आरोपी पीएलएफआइ का दस्ता कमांडर बाजी समर्थ उर्फ टकला के कोर्ट में 164 के तहत दिए गए बयान पर ईसाई मिशनरियों और विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर सवाल खड़े किये। कहा कि कोर्ट में दर्ज बयान के अनुसार उसने यह स्पष्ट कहा कि उसका फादर अल्फोंस आइंड से पूर्व से ही संबंध था। उसने यह भी बताया कि पत्थलगड़ी समर्थकों के नेता जॉन जोनास तिड़ू, बलराम समद और लक्ष्मण के कहने पर ही उसने रेप की घटना को अंजाम दिया था। श्री शाहदेव ने कहा कि ईसाई धर्मगुरु हर एक मुद्दे पर बयान देते दिख रहे हैं। विपक्ष के नेताओं ने भी इस मुद्दे पर फादर को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन अब टकला के कोर्ट में दिये बयान के बावजूद पूरी स्थिति स्पष्ट हो गयी है। इसके बावजूद धर्मगुरुओं ने इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं कहा और विपक्ष के नेताओं ने भी कोई बयान नहीं दिया। यह पूरा प्रकरण स्तब्ध कर देने वाला है और यह दिखाता है कि तुष्टिकरण और वोट की राजनीति के तहत आज भी विपक्ष के नेता दोषियों के साथ खड़े हैं। श्री शाहदेव ने कहा कि पांच युवतियों से गैंगरेप की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। परंतु विपक्ष के नेता आज भी इस मुद्दे पर आरोपियों के पक्ष में खड़े हैं। यह राजनीतिक मर्यादा और स्तर गिरने का परिचायक है।