रांची। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि देवघर की ख्याति, शक्ति पीठ एवं हृदयपीठ के रूप में है तथा द्वादश ज्योतिर्लिंगों में कामनालिंग के रूप में भी इसकी ख्याति है। श्रावणी मेला के महत्व को देखते हुए सकारात्मक छवि मेला को लेकर बने, ताकि देश भर से अधिक से अधिक श्रद्धालु श्रावणी मेला में देवघर और बासुकिनाथधाम आ सकें। उन्होंने कहा कि मेला के महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित और प्रसारित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों तथा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मेला में विशेष अवसर पर आने के लिए आमंत्रण मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से भेजा जा रहा है। श्री वर्णवाल गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभाकक्ष में श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संपादकों के साथ बैठक कर रहे थे। कमी की सूचना व्हाट्सएप पर दें : वर्णवाल ने कहा कि मेला के प्रसार और उसकी व्यापकता को देखते हुए किसी प्रकार की कमी दिखायी दे, तो मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर उसे दे, ताकि उसका समाधान यथाशीघ्र किया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को यह सुविधा दी गयी है कि वे पर ट्वीट कर अपनी परेशानी बता सकते हैं। परेशानी का तुरंत समाधान किया जायेगा। मेला में बड़ी संख्या में चिकित्सक पुलिसकर्मी लगाये गये हैं।
एक-एक बिंदु पर हुई चर्चा
बैठक में पत्र-पत्रिकाओं एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादकों ने देवघर तथा वासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी की व्यवस्था, इंट्रीग्रेटेड डिजास्टर मैनेजमेंट क्राउड कंट्रोल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, हेड काउंट मशीन, कूल पैंट आॅन रोड, मंदिर में एलइडी आउट डोर डिस्प्ले स्क्रीन जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। गुरुवार को हुई बैठक में बासुकिनाथधाम में श्रावणी मेला में इस वर्ष दी जाने वाली खास सुविधाओं पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव रमाकांत सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी एवं मीडिया के संपादक उपस्थित थे।