एजेंसी
बर्मिंगम। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि विपक्षी खिलाड़ी को नॉट आउट करार दिए जाने के बाद रिव्यू पर फैसला लेने का काम सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का नहीं हो सकता है। टीम के दूसरे खिलाड़ियों की भी इसमें भूमिका होती है। भारत और इंग्लैंड के मैच में हार्दिक पंड्या की एक गेंद जेसन रॉय के दस्ताने को छूकर धोनी के हाथों में चली गई थी। अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। उस समय पंड्या और कोहली ने धोनी से पूछा लेकिन वो आश्वस्त नहीं थे, इसलिए रिव्यू नहीं लिया गया। बाद में रीप्ले में पता चला की गेंद जेसन के दस्ताने को छूकर गयी थी। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जब रोहित से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला लेना कुछ सेकेंड्स की बात है और यह जरूरी नहीं है कि आप हमेशा 100 फीसदी सही ही हों। उपकप्तान ने कहा, ‘अगर फैसला आपके हक में जाता है तो आप भाग्यशाली होते हैं। अन्यथा हमने देखा कि क्या हुआ क्योंकि आप इस बारे में पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो सकते कि यह सही है या नही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version