London: युवा बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो के करियर के पहले शतक के बाद विषम परिस्थितियों में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से श्रीलंका ने निकोलस पूरन के शतक पर पानी फेरते हुए विश्व कप लीग मैच में सोमवार को यहां वेस्ट इंडीज को 23 रन से हरा दिया। श्रीलंका के 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम निकोलस पूरन (118) के करियर के पहले शतक और फैबियान एलन (51) के साथ उनकी 7वें विकेट की 83 की साझेदारी के बावजूद 9 विकेट 315 रन ही बना सकी। अविष्का फर्नांडो को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
WC: श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को 23 रन से हराया
Previous Articleझारखंड में विधायकों के दामन पर लगते रहे हैं दाग
Next Article 5G ट्रायल में हुवावे की भागीदारी का विरोध