बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे चेन सीसीडी (कैफे कॉफी डे) के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार रात से अचानक लापता हो गए हैं। उन्हें आखिरी बार सोमवार रात मंगलूरु में नेत्रावती नदी के पास देखा गया था। उनके ड्राइवर के बयान के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने उल्लल पुल से छलांग लगा दी है। इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है और उनकी तलाश की जा रही है। कर्नाटक पुलिस ने नदी और आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, बीएस शंकर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। सोमवार शाम को ऐसी खबरें आई कि पुलिस उल्लल पुल के पास किसी हाई प्रोफाइल शख्स को खोज रही है। घटना की खबर देने वाला शख्स सिद्धार्थ का ड्राइवर था।