नई दिल्ली : मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में कॉर्पोरेट सेक्टर को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि अब 400 करोड़ रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों पर 25 प्रतिशत टैक्स लगेगा। पहले 250 करोड़ रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों पर 25 प्रतिशत टैक्स था। वित्त मंत्री ने कहा कि अब देश में संचालित करीब 99.3 प्रतिशत कंपनियां लोअर कॉर्पोरेट टैक्स के दायरे में आ गई हैं। इसके दायरे से बाहर अब सिर्फ 0.7 प्रतिशत कंपनियां हैं। अब 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा, पहले 250 करोड़ रुपये से ज्यादा के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियां 30 प्रतिशत कॉर्पोरेट टैक्स के दायरे में थीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version