पेशावर : अफगानिस्तान में साल 2001 में अमेरिका के नेतृत्व में हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय फोर्स से लड़ने के लिए पड़ोसी देश गए पाकिस्तान के कट्टरपंथी धर्मगुरू मौलाना सूफी मोहम्मद (94) की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सूफी ने पाकिस्तान के पेशावर शहर में गुरुवार को आखिरी सांसें लीं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने 2009 में अफगानिस्तान से लौटने के बाद सूफी को गिरफ्तार कर लिया था और कई आरोपों में सजा सुनाई गई थी। स्वास्थ्य कारणों से पिछले साल सूफी को रिहा किया गया था।
Previous Articleइस बार खिताब जीतने का मौका: मॉर्गन
Next Article देशभर में मॉनसून, दिल्ली से अब भी दूर
Related Posts
Add A Comment