नई दिल्ली : पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर बुधवार को इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने अपना फैसला सुनाया। आईसीजे ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पाक से उनकी मौत की सजा की समीक्षा करने को कहा और राजनयिक पहुंच देने का भी आदेश दिया। भारत की इस बड़ी कामयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने भी आईसीजे के फैसले का स्वागत किया। फैसला आने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके परिवारवालों से भी बात की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर कुलभूषण जाधव पर आए फैसले पर गुरुवार को राज्यसभा में बयान देंगे।

जाधव को न्याय मिलने का भरोसा
पीएम मोदी ने जाधव पर आए फैसले को लेकर ट्वीट कर कहा, ‘हम आईसीजे में आज आए फैसले का स्वागत करते हैं। सच्चाई और न्याय की जीत हुई है। तथ्यों के गहन अध्ययन के आधार पर आए इस फैसले के लिए आईसीजे को बधाई। मुझे भरोसा है कि कुलभूषण जाधव को न्याय मिलेगा।’ पीएम ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा हर भारतीय की सुरक्षा और भलाई के लिए काम करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version