मुंबई : मुंबई में रविवार को राहत के बाद सोमवार को फिर तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को रायगढ़ जिले में छिटपुट स्थानों पर और मुम्बई शहर तथा उपनगरीय जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि पूरे महाराष्ट्र में सोमवार को व्यापक स्तर पर वर्षा होगी।

मौसम विभाग के मुंबई क्षेत्रीय केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई के पड़ोसी ठाणे और पालघर जैसे जिलों में सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है। अधिकारी ने कहा कि वर्षा में मंगलवार के बाद कमी होगी। जिन जिलों में सोमवार को भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान हैं उनमें पुणे, कोल्हापुर, सतारा और नासिक शामिल हैं। भारी वर्षा के पूर्वानुमान वाले जिलों में नंदुरबार, जलगांव, धुले, औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड, लातुर,उस्मानाबाद और जालना शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version