Mumbai: ‘बाहुबली’ ऐक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘साहो’ के फर्स्ट सॉन्ग का टीजर रिलीज़ हो चुका है। इस सॉन्ग का टाइटल है ‘साइको सैयां’, जिसे लेकर पिछले कई दिनों में चर्चा हो रही थी। इस टीज़र की झलकियों को देखकर साफ कहा जा सकता है फिल्म में इनका रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आनेवाला है।
यह एक धमाकेदार पार्टी सॉन्ग हैं, जिसमें प्रभास जितने हैंडसम दिख रहे हैं उतनी खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं श्रद्धा कपूर। श्रद्धा इस सॉन्ग में शॉर्ट ड्रेस में लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं और प्रभास को इम्प्रेस करने की कोशिश करती दिख रही हैं। इस सॉन्ग को लिखा और डायरेक्ट किया है सुजीत ने, जबकि कोरियॉग्रफर हैं राजू सुंदरम।
प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर इस टीज़र की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि पूरा सॉन्ग 8 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा। इस गाने का टीज़र हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयालम अलग-अलग चार भाषाओं में रिलीज़ किया गया है।