रांची। कोर्ट के एक फैसले से चर्चा में आयी पिठोरिया की ऋचा भारती का पूरा परिवार दहशत में है। परिवार को सोशल मीडिया समेत कई माध्यमों से धमकियां मिल रही हैं। ऋचा के करीब चार सौ फर्जी आइडी सोशल साइट पर बनाये गये हैं, जिनमें धमकी देने का सिलसिला लगातार जारी है। खास बात यह है कि ये धमकियां एक खास समुदाय के नामवाले दे रहे हैं। फिलहाल परिवार को पुलिस की सुरक्षा दी गयी है। पिठोरिया में ऋचा पटेल उर्फ ऋचा भारती के घर पर आधा दर्जन पुलिसकर्मी हथियार के साथ तैनात किये गये हैं। ऋचा के परिवार में उसके माता-पिता के अलावा एक बहन और एक भाई है। सभी के मन में यह आशंका है कि अभी तो उनकी सुरक्षा में पुलिस है, मीडिया के लोग आ रहे हैं, सामाजिक संगठनों के लोग आ रहे हैं, लेकिन जब ये नहीं रहेंगे, तब क्या होगा।
साइबर सेल सक्रिय
ऋचा के परिवार को जिस फेक आइडी से धमकी दी जा रही है, उसके बारे में पता लगाने की कोशिश रांची पुलिस कर रही है। अब तक कई आइडी की जांच साइबर सेल ने की, लेकिन उनमें रांची का एक भी नहीं है। अधिकांश आइडी फर्जी हैं। कुछ दूसरे राज्यों के हैं। इस बीच ऋचा से लगातार कई संगठनों के लोग मिल रहे हैं। गुरुवार को भी उससे मिलने कई संगठनों के लोग पहुंचे और मदद का आश्वासन दिया।
बेटी के साथ अच्छा नहीं हुआ:माता-पिता
ऋचा के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी के साथ अच्छा नहीं हुआ है। जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की, वह कहीं से उचित नहीं था। आज स्थिति यह है कि हम लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। तीन बच्चे हैं। सभी पढ़ने शहर जाते हैं, जब तक वे लौट कर घर नहीं आ जाते, चिंता लगी रहती है कि कहीं किसी के साथ अनहोनी न हो जाये।
Previous Articleतमिलनाडु: कोयम्बटूर ट्रैफिक पुलिस को 70 बॉडी वियर कैमरे दिए गए
Next Article महागठबंधन में महापेंच से टेंशन
Related Posts
Add A Comment