बेंगलुरु : कर्नाटक में सत्‍तारूढ़ जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन और विपक्षी बीजेपी के बीच शह और मात का खेल जारी है। राज्‍य में जारी राजनीतिक ‘नाटक’ में अब एक नया मोड़ आ गया है। राज्‍य विधानसभा में विश्‍वास मत से ठीक पहले जहां यू टर्न करने वाले कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज वापस मुंबई पहुंच गए हैं, वहीं बागी विधायकों ने खुद को गंभीर खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है। विधायकों ने कहा कि वे किसी से भी कांग्रेस नेता से मिलना नहीं चाहते हैं। कांग्रेस विधायक नागराज के वापस मुंबई चले जाने के बाद अब एक बार फिर कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गंभीर संकट में फंसती दिख रही है। इस बीच कर्नाटक के बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस के कमिश्‍नर को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्‍हें पर्याप्‍त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। पिछले सप्‍ताह राज्‍य विधानसभा से इस्‍तीफा देने वाले इन विधायकों ने कहा कि कांग्रेस के नेता उनसे मिलने का प्रयास कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version