लखनऊ : उन्नाव रेप कांड की पीड़िता और उनकी चाची समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को जेल में बंद बीजेपी एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर के लोगों से खतरे की बात बताई थी। परिवार का दावा है कि उन्होंने 13 जुलाई को उन्नाव पुलिस को लिखित शिकायत दी थी जिसमें खतरों एवं सेंगर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने के दबाव की विस्तृत जानकारी दी गई थी। रविवार को रायबरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 31 पर हुई भीषण दुर्घटना में रेप पीड़िता की चाची की मौत हो चुकी है।
शिकायत पत्र मिलने से पुलिस का इनकार
परिवार ने 13 जुलाई की शिकायत में उन लोगों की पहचान उजागर की थी जो उन्हें धमकियां दे रहे थे। परिवार ने 7 और 8 जुलाई को धमकाने की दो घटनाओं के विडियोज और तस्वीरें भी जमा कराते हुए एफआईआर करने की मांग की थी। हालांकि, उन्नाव एसपी एमपी वर्मा ने इस तरह की कोई शिकायत मिलने की बात खारिज कर दी। माखी पुलिस स्टेशन इन चार्ज नारद मुनी सिंह ने भी कहा था, ‘मुझे परिवार से मिले इस तरह के लिखित शिकायत के बारे में पता नहीं है।’

