अयोध्या, 05 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर राम नगरी के सरयू घाट पर सामूहिक स्नान पर पाबंदी लगा दी गई और मंदिरों में जाकर दर्शन पर भी रोक लगा दिया गया। पुलिस प्रशासन ने जगह जगह बैरियर लगाकर अयोध्या में बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन और स्नान से रोका जा रहा है।
देश में कोरोना क्रमण को देखते हुए गुरुपूर्णिमा पर राम नगरी में बाहरी श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है और सीमा पर श्रद्धालुओं को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम के साथ अयोध्याा आने आने से रोका जा रहा है। बाहर से आने वालों के लिए अयोध्या की सीमा सील कर दी गई है। सुरक्षा के दृष्टि से सुबह से खुफिया टीमों के साथ नगर की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। अयोध्या सहित यलो जोन में टेंपो-टैक्सी व ई-रिक्शा के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के आदेश पर सीओ अयोध्या अमर सिंह ने गांधी आश्रम बैरियर, पुराना सरयू पुल बैरियर, हनुमान गुफा बैरियर, साकेत पेट्रोल पंप बैरियर, बालूघाट बैरियर, बूथ नंबर चार बैरियर, आसिफ बाग चौराहा बैरियर, महोबरा चौराहा बैरियर, गुप्ता होटल चौराहा बैरियर, गैस गोदाम बैरियर व रामघाट चौराहा पर लगे पुलिस व पीएसी बल को गुरुपूर्णिमा पर अंदर आने से रोका जा रहा है।