राजौरी जिले के थन्नामंडी सब डिवीजन के दोदासन पेन और आसपास के गांवों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को दोदासन पेन में संदिग्ध आतंकियों के देखे जाने की पुख्ता सूचना प्राप्त होने के बाद सेना तथा राजौरी पुलिस ने दोदासन पेन तथा दोदासन बाला गांव में आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने गांवों के आने-जाने वाले रास्तों पर विशेष नाके स्थापित किए हैं और हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। तलाशी अभियान फिलहाल जारी है तथा अभी तक सुरक्षाबलों का किसी भी संदिग्ध से सामना नहीं हुआ है।