सोपोर जिले के रेबन मॉडल टाउन में बुधवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और कई घायल हुए हैं। इस हमले में एक नागरिक की भी मौत हुई है। सीआरपीएफ के जवानों ने भी आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की, हालांकि आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
उत्तरी कश्मीर में सोपोर के रेबन मॉडल टाउन में आतंकियों ने सीआरपीएफ की 179 बटालियन के जवानों की एक नाका दल पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के कई जवान और एक नागरिक घायल हो गया। सभी घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सीआरपीएफ के दो जवानों तथा एक नागरिक ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायल जवानों का उपचार अस्पताल में जारी है। इस दौरान जवानों ने मृतक नागरिक के तीन साल के बच्चे को इस गोलीबारी के बीच सुरक्षित बचा लिया। हमले के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आने-वाले वाले सभी रास्तों को भी सील कर दिया है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था तथा किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की कोई सूचना नहीं थी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version