रामगढ़ । रामगढ़ में बिना मास्क और हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। बुधवार को एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 131 बाइक सवारों को जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 118500 का जुर्माना वसूला गया है। पतरातू , भुरकुंडा , बरकाकाना एवं रजरप्पा थाना क्षेत्र में दो पहिया वाहन का सघन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान कुल 131 दोपहिया वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई कर 1,18,500- दंड स्वरूप वसूल किया गया। जिसमें से पतरातू में 46 बाइक सवारों 43000, भुरकुंडा में 26 बाइक सवारों से 25500, बरकाकाना में 28 बाइक सवारों से 25000 और रजरप्पा थाना क्षेत्र में 31 बाइक सवारों से 25000 जुर्माना वसूला गया है।