अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिला में मंगलवार तड़के 01 बजकर 33 मिनट 16 सेकेंड पर 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का झटका मध्य रात्रि को महसूस हुआ। जिसके चलते लोगों को इसका पता नहीं चल सका। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र तवांग जिला से 90 किमी दूर नार्थ नार्थ ईस्ट में जमीन के अंदर 170 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 28.36 उत्तरी अक्षांश तथा 92.12 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।