राजस्थान में कोरोना से 4 और मरीजों की मौत हो गई। इनमें अजमेर, भरतपुर, बीकानेर व सवाई माधोपुर के 1-1 संक्रमित शामिल है। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 495 हो गया है। राज्य में शुक्रवार सुबह तक 14 जिलों में 115 नए संक्रमित मिलने के साथ कुल संक्रमितों की तादाद 22 हजार 678 हो गई हैं।
पाली में 35, जयपुर में 22, अजमेर में 10, अलवर व भरतपुर में 9-9, नागौर में 7, कोटा में 6, झुंझुनूं में 5, श्रीगंगानगर में 4, सवाई माधोपुर में 3, चित्तौडग़ढ़ में 2 तथा बूंदी, झालावाड़ व टोंक में 1-1 नया संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 17 हजार 140 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 16 हजार 782 लोग घरों को लौट चुके हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जयपुर में 3781, जोधपुर में 3468, भरतपुर में 1914, पाली में 1377, अलवर में 953, नागौर में 878, उदयपुर में 827, धौलपुर में 808, कोटा में 775, बीकानेर में 722, अजमेर में 694, सीकर में 677, सिरोही में 631, बाड़मेर में 594, जालोर में 504, डूंगरपुर में 479, झुंझुनूं में 444, झालावाड़ में 380, चूरू में 354, राजसमंद में 351, भीलवाड़ा में 284, चित्तौडग़ढ़ में 215, टोंक में 213, दौसा में 207, प्रतापगढ़ में 142, करौली में 122, जैसलमेर में 118, हनुमानगढ़ में 112, बांसवाड़ा में 100 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 74, श्रीगंगानगर में 70 एवं बूंदी में 17 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 5833 संक्रमित मिल चुके हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 5043 हैं।