बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने दो दिन के लिए दोबारा लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन 13 जुलाई शाम पांच बजे तक रहने वाला है।
इस बीच अब तक जिला गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 18 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किए गए और 62 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 200 चेकिंग प्वाइंट पर 1950 वाहनों को चेक किया गया जिसमें से 973 वाहनों का चालान व 4 वाहन को सीज किया गया। उन्होने बताया कि 40650 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिला में लगातार चलता रहेगा।