जिले में गुरुवार की रात 6 व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने शुक्रवार को बताया कि सभी मरीज हरिहरगंज क्षेत्र में कार्यरत हैं तथा उनकी उम्र 35 से 40 वर्ष है। मरीज बगैर लक्षण के हैं। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में मरीज़ को पीएमसीएच के कोविड केयर सेन्टर में शिफ्ट किया गयाा है।