भारत में मैनचेस्टर ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर अहमदाबाद में आने वाले दिनों में देश का पहला वर्चुअल टेक्सटाइल एक्सपो आयोजित किया जायेगा। व्यापारी ऑनलाइन किसी भी स्टॉल की सामग्री की जानकारी करने के साथ खरीदारी भी सकेगा। कोरोना की वजह से ठप पड़े कपड़ा व्यवसाय को इस वर्चुअल एक्सपो के सहारे एक बार फिर से गति देने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
कपड़ा प्रदर्शनी के लिए हो रही नई क्रांति के बारे में जानकारी देते हुए मस्कती कपड़ा महाजन अध्यक्ष गौरांग भगत और बाबूलाल सोनगरा ने बताया कि कोरोना संकट के चलते बाजार बंद होने से कपड़ा व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। अभी ऐसी स्थिति कब तक चलेगी, कुछ भी कहा नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में वर्चुअल टेक्सटाइल एक्सपो व्यापारियों के लिए एक नई उम्मीद है। वर्चुअल टेक्सटाइल एक्सपो के तहत व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए कपड़ा उत्पादक सभी सामग्रियों की एक 3डी और 4डी छवि डालेगा, जिससे खरीदार को कपड़े का विवरण देखने को मिलेगा। वर्चुअल एक्सपो के लिए दुनियाभर के चार लाख से अधिक कपड़ा खुदरा विक्रेताओं और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को ऑनलाइन निमंत्रण भेजा जाएगा।
गौरांग ने कहा कि खरीदार घर या कार्यालय में बैठकर स्क्रीन पर पूरी प्रदर्शनी में उपलब्ध कपड़ों का विवरण प्राप्त कर ऑर्डर भी प्राप्त कर सकता है। यह वर्चुअल टेक्सटाइल एक्सपो एबेक्सा (एबीईएक्सए) के नाम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को पहले की प्रदर्शनी में करोड़ों रुपये के ऑर्डर मिले थे। इसलिए इस बार अहमदाबाद से लगभग 100 बड़े ब्रांड को इस वर्चुअल एक्सपो में शामिल किया जाएगा और अन्य निर्माताओं को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
भगत ने बताया कि एक्सपो सितंबर माह में कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी स्टालों और स्टालों में डेनिम, कॉटन वेयर, सिल्क, ड्रेस मटीरियल और अन्य प्रिंट और सामग्री की 3डी और 4डी छवियां तैयार की जाएंगी, ताकि खरीदार को इसकी गुणवत्ता की जानकारी मिल सके।
अहमदाबाद प्रोसेस हाउस एसोसिएशन के नरेश शर्मा ने बताया कि व्यापारियों को वर्चुअल एक्सपो के जरिए अहमदाबाद के कपड़ा बाजार और प्रोसेस हाउस को फिर से गति मिलेगी। खरीदारों और विक्रेताओं के लिए वर्चुअल एक्सपो में एक ऑनलाइन बैठक हो सकेगी और दोनों व्यापारी सही तरीके से व्यावसायिक सौदे कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्चुअल एक्सपो का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह चौबीसों घंटे चालू रहेगा। एक्सपो की तैयारी के लिए काम कर रहे बाबूलाल सोनगरा ने बताया कि व्यापारी ऑनलाइन एक्सपो में अपनी इच्छानुसार विवरण प्राप्त कर सकते हैं और जब भी वह चाहें तब सामग्री का अध्ययन कर आर्डर दे सकते हैं।