कानपुर: कानपुर के बिकरू गांव में हुए शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इधर विकास दुबे के घर में एक बार फिर से छापेमारी हुई है। पुलिस ने छापेमारी में उसके घर से एक AK 47 रायफल और एक इंसास रायफल बरामद की है। यह बरामदगी एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी और उसकी निशानदेही पर हुई है। एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कानपुर पहुंचकर इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने कानपुर शूटआउट मामले में एक और 50 हजार का इमामी शशिकांत उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है।

चौबेपुर से हुई शशिकांत की गिरफ्तारी
एडीजी ने बताया कि शशिकांत भी बिकरू गांव का रहने वाला है। उसे पुलिस ने चौबेपुर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कुबूल किया है कि घटना के दिन वह विकास दुबे के साथ उसके घर पर था। इतना ही नहीं, उसने पूछताछ में अन्य लोगों के नाम के साथ उनकी भी घटना में संलिप्तता बताई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version